सिल्ली में पतंजलि योग पीठ ने कराया योगाभ्यास

सिल्ली मुरी आसपास क्षेत्रों में शनिवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने सामूहिक योग का आयोजन किया.

By VISHNU GIRI | June 21, 2025 7:26 PM
an image

सिल्ली. सिल्ली मुरी आसपास क्षेत्रों में शनिवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने सामूहिक योग का आयोजन किया. पतंजलि योग पीठ एवं मेडिटेशन एंड योगा ग्रुप सिल्ली के तत्वावधान में मुख्य समारोह सिल्ली स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस आयोजन में जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, डीएवी स्कूल के प्राचार्या बी शरण व स्थानीय लोग शामिल हुए. कई बुजुर्गों ने योग में रुचि दिखाई. डीएवी स्कूल के बच्चों एवं आर्चरी के प्रशिक्षुओं में भी खासा उत्साह था. सुबह छह बजे से आठ बजे तक दो घंटे तक चले इस आयोजन में लोगों ने योग के कई आसन किये. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि योग को लेकर लोगों की रुचि बढ़ी है, जो अच्छा संकेत है. वहीं योग शिक्षक करुणामय चक्रवर्ती एवं सुशोभन लाहा, शत्रुघ्न गुप्ता आदि ने नियमित योग के लाभ बताये. मौके पर राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, रांची जिला पतंजलि किसान सेवा समिति के कृष्ण कुमार महतो, राजेंद्र प्रसाद साय, दिलीप दे, मानिक रवानी, अमित साव, विजय जालान, विकास हजाम, ब्रजेश कुमार, उमाशंकर मालाकार, मुनमुन मालाकार, गौतम रोहिदास, सुभाष लाहा, दिनेश बनर्जी, भेंगराज प्रजापति, बिल्टु दत्ता, मुकेश भगत, अनिल साव, पंकज साहु, संजय सिंह, शंकर विश्वकर्मा, सुकुमार विश्वकर्मा, कार्तिक गोरांग, गौरांग कोइरी, शुभाश लाहा, निखिल साहु आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version