खुशखबरी: सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, कम कीमत में सीटी स्कैन और MRI जांच

Sadar Hospital: रांची में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच करवाने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है. सदर अस्पताल में अब कम कीमत पर सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा मिलेगी. आयुष्मान कार्ड वालों के लिए जांच सुविधा फ्री होगी. निजी अस्पताल की पर्ची पर भी मरीज जांच करवा सकेंगे.

By Rupali Das | June 21, 2025 8:09 AM
an image

Sadar Hospital | रांची, बिपिन सिंह: रांची वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजधानी के लोग कम कीमत पर सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा ले सकते हैं. इस बाबत जानकारी मिली है कि सदर अस्पताल में अब मरीज निजी अस्पतालों और क्लिनिकों के डॉक्टरों की पर्ची पर भी सीटी स्कैन और एमआरआई जांच करवा सकेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ निजी डॉक्टरों द्वारा जांच के लिए जारी की गयी पर्ची साथ लानी होगी.

कृष्णा डायग्नोस्टिक के साथ MOU

बताया गया कि पर्ची लाने के बाद मरीज को कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी. वह सीधे काउंटर पर पहुंच कर अपनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जांच करा सकेंगे. इस संबंध में कृष्णा डायग्नोस्टिक के साथ एमओयू किया गया है. एमओयू की शर्तों के अनुसार, कृष्णा डायग्नोस्टिक को सीटी स्कैन और एमआरआई से जो भी मुनाफा होगा, उसका 15% हिस्सा सदर अस्पताल को मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जल्द शुरू होगी एमआरआई जांच

इधर, सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के इंस्टॉलेशन के बाद रोजाना मरीज अपनी जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां 128 स्लाइस वाली आधुनिक मशीन से मरीजों का सीटी स्कैन किया जा रहा है. पीपीपी मोड के तहत कृष्णा डायग्नोस्टिक मरीजों को यह सेवा दे रहा है. हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण एमआरआई मशीन से फिलहाल सेवा शुरू नहीं हो पा रही है. मौसम साफ होने के बाद रेडियोलॉजिस्ट एमआरआई जांच भी शुरू कर देंगे.

कम कीमत पर हो रही सीटी स्कैन जांच

वहीं, सदर अस्पताल के साथ हुए एमओयू की शर्तों के मुताबिक, आयुष्मान मरीजों और सभी लाभार्थियों की सीटी स्कैन जांच मुफ्त में होगी. जबकि, आम मरीजों के लिए सीजीएचएस द्वारा तय सरकारी राशि के अनुसार शुल्क लिया जायेगा, जो बाजार दर से एक चौथाई कीमत है.

इसे भी पढ़ें Jharkhand Heavy Rain: बिहार की ओर बढ़ रहे मानसून के बादल, झारखंड के 9 जिलों में आज भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

इनकी होगी निःशुल्क जांच

जानकारी के अनुसार, आयुष्मान के लाभार्थी, राशन कार्ड धारक और पुलिस केस आदि विशेष मामलों में जांच निःशुल्क होगी. यहां स्थापित 128 स्लाइड की सीटी स्कैन मशीन से गैर आयुष्मान रोगी महज 1035 रुपये से जांच करा सकेंगे. वहीं, एमआरआई जांच करवाने की कीमत भी काफी कम रखी गयी है. यहां 1662 रुपये में एमआरआई जांच की सुविधा उपलब्ध है.

सुपरस्पेशियलिटी विभागों के मरीजों को राहत

सदर अस्पताल में करीब एक दर्जन सुपरस्पेशियलिटी विभागों का संचालन हो रहा है. इन विभागों में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑन्कोलॉजी, इएनटी, गैस्ट्रो, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी, समेत अन्य विभाग शामिल हैं. ऐसे में बीमारी का पता लगाने के लिए जब चिकित्सक मरीजों को इसकी जांच के लिए लिखेंगे, तो इसके लिए अब मरीजों को बाहर नहीं जाना होगा. पहले इसके लिए पांच-सात किमी दूर रिम्स स्थित हेल्थ मैप जाना पड़ता था. इससे कई बार गंभीर मरीजों की जान को जोखिम रहता था.

इसे भी पढ़ें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए रांची तैयार, बिरसा मुंडा फन पार्क में होगा राजकीय कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी लेंगे हिस्सा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version