लंबित मामलों को शीघ्र निबटायें : डीसी

उपायुक्त ने रातू प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | July 18, 2025 9:07 PM
an image

प्रतिनिधि, रातू.

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री शुक्रवार की दोपहर 2.15 बजे अचानक रातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम कर्मचारियों को बुलाया और उपस्थिति पंजी की जांच की. बीडीओ से अबुआ आवास योजना की जानकारी ली और कई अहम मुद्दों पर सवाल-जवाब भी किये. उपायुक्त ने विभिन्न सरकारी विभागों का जायजा लिया. उन्होंने प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. बैठक में विकास व विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के स्थिति की जानकारी ली. महत्वकांक्षी योजनाओं मईंयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण सर्वजन पेंशन योजना, खाद्य आपूर्ति योजना समेत अंचल कार्यालय, राजस्व उपनिरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सीओ से लंबित म्यूटेशन की स्थिति की जानकारी मांगी व उसका निबटारा करने को कहा. उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में लगनेवाले जनता दरबार को जारी रखें व आम लोगों की समस्याओं का निबटारा करें. भूमि विवादों आदि को प्राथमिकता से हल करने को कहा. उपायुक्त ने अंचल परिसर में बिचौलियों की भूमिका पर चिंता जतायी. जिन लोगों पर शक हुआ, उनसे पूछताछ की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी दलाल परिसर में नहीं घुसना चाहिए. उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि किसी भी हालत में जनता को काम के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें. महिलाओं और बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी न हो. सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे. हर व्यक्ति का काम समय पर और पारदर्शिता से करें. मौके पर सीओ रवि कुमार, बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कश्यप, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

उपायुक्त ने रातू प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version