Ranchi News: समय पर पेंशन भुगतान नहीं, निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं विवि : पेंशनर
Ranchi News : शिक्षकों को समय पर पेंशन और आश्रितों को फैमिली पेंशन नहीं देकर निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 4, 2025 10:08 PM
रांची. शिक्षकों को समय पर पेंशन और आश्रितों को फैमिली पेंशन नहीं देकर विवि राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. यह आरोप फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने लगाया है. एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरि ओम पांडेय ने कहा है कि राज्यपाल ने 15 मार्च को ही विवि के कुलपति को लिखित रूप से निर्देश दिया है कि हर माह की एक तारीख को पेंशन का भुगतान हो जाना चाहिए. इसके बाद भी रांची विवि द्वारा पांच दिन बाद भी पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है.
शीघ्र समस्या का निदान कराने की मांग
डॉ पांडेय ने कहा कि अगले चार दिन भुगतान होने की उम्मीद भी कम है. उन्होंने कहा कि सरकार से राशि मिलने में विलंब होने पर विवि द्वारा आंतरिक स्रोत से पेंशन का भुगतान हो जाता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. सेवानिवृत्त शिक्षकों से जीवन प्रमाण पत्र विवि में जमा किये जाते हैं, लेकिन विवि की तरफ से कोई पावती रसीद नहीं दी जाती है. ऐसे में कैसे पता चलेगा कि संबंधित शिक्षक का प्रमाण पत्र जमा हुआ है या नहीं. एसोसिएशन ने कुलपति से शीघ्र समस्या का निदान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।