रांची में इन पेंशनर्स की दूर होगी पेंशन की समस्या, ऐसे करें आवेदन

झारखंड की राजधानी रांची में रक्षा पेंशनर्स की शिकायत के समाधान के लिए दो दिवसीय रक्षा पेंशन समाधान योजना का आयोजन हो रहा है. आगामी पांच और छह जनवरी, 2023 को दीपाटोली कैंट स्थित केरकेट्टा सभागार में इसका आयोजन हो रहा है. पेंशन से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए आवेदन मांगा गया है.

By Samir Ranjan | December 16, 2022 6:34 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड में रक्षा पेंशनर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए दो दिवसीय रक्षा पेंशन समाधान योजना का आयोजन हो रहा है. प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन), प्रयागराज का कार्यालय की ओर से रांची में दो दिवसीय शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. अगर आपके पास इससे जुड़ी कोई शिकायत हो, तो आप आवेदन कर सकते हैं.

पांच और छह जनवरी, 2023 को रांची में आयोजन

पांच और छह जनवरी, 2023 को रांची स्थित दीपाटोली कैंट के केरकेट्टा सभागार में 176वीं रक्षा पेंशन समाधान योजना का आयोजन होगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रक्षा नागरिक और उनके परिवार सहित रक्षा पेंशनभोगियों को रक्षा पेंशन की स्वीकृति या संवितरण से संबंधित कोई विशेष शिकायत है, तो वो लिखित रूप से आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

पेंशन से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए आवेदन पत्र इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप अपना आवेदन दो प्रतियों में डाक द्वारा भेज सकते हैं. आवेदन भेजने वाले पेंशनर्स को पांच और छह जनवरी, 2023 को रांची में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होना अनिवार्य है. आवेदक को पेंशन भुगतान आदेश, शुद्ध पीपीओ, डिस्चार्ज प्रमाणपत्र और सहायक दस्तावेज यदि कोई हो, की फोटोकॉपी देना होगा. प्रत्येक आवेदन पर आवेदक को रजिस्ट्रेशन संख्या दी जाएगी. वहीं, अधूरे और अहस्ताक्षरित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यहां यह भी ध्यान दें कि RPSA में भाग लेने वाले पेंशनभोगियों/व्यक्तियों को उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए टीए/डीए खर्च का वहन नहीं की जाएगी.

यहां करें आवेदन

पेंशनभोगियों/व्यक्तियों को उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आप अपना आवेदन पीजी रॉय, वरिष्ठ लेखा अधिकारी,  प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय (पेंशन), द्रौपदी घाट, प्रयागराज-211014 के नाम आवेदन कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version