निर्माणाधीन सड़क पर जल छिड़काव नहीं होने से उड़ रही धूल

निर्माणाधीन सड़क पर नियमित जल छिड़काव नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. करकट्टा खिलानधौड़ा से खलारी बैंक चौक तक और खलारी-मैक्लुस्कीगंज पथ तक सड़क बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 5:20 PM
feature

निर्माण एजेंसी की लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान

निर्माणाधीन सड़क पर नियमित जल छिड़काव नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. करकट्टा खिलानधौड़ा से खलारी बैंक चौक तक और खलारी-मैक्लुस्कीगंज पथ तक सड़क बन रही है. निर्माण एजेंसी ने कालीकरण वाली सड़कों को खोद दिया है. इस पर जीएसबी बिछाया गया है. जीएसबी के कारण जहां इस सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है वहीं धूल भी उड़ रही है. सड़क के आसपास की आबादी इससे प्रभावित हो रही है. एजेंसी पहले कंक्रीट सड़क का निर्माण कर रही है. जीएसबी बिछी सड़क की कालीकरण नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. खिलानधौड़ा में कंक्रीट सड़क का निर्माण जारी है. डायवर्सन के लिए जगह नहीं है. इसके कारण धमधमिया से विभिन्न स्कूलों के लिए जाने वाले स्कूल बस नावाडीह होकर चले जा रहे हैं. इससे करकट्टा क्षेत्र के बच्चों को अपनी व्यवस्था से स्कूल आना-जाना पड़ रहा है. तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने कहा कि निर्माण एजेंसी मनमाने तरीके से काम कर रही है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. कहा कि यही रवैया रहा तो जनता काम बंद करने पर मजबूर हो जायेगी. एजेंसी के रवैए का विरोध करने वालों में अनिल कुमार लोहरा, शिव शंकर गंझू, बासु मुंडा, विनय खलखो, अजय सिंह, अब्दुल जलील अंसारी, भुनेश्वर मिस्त्री, दीपक शर्मा, लड्डू सिंह आदि सहित ग्रामीण भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version