Ranchi news : समस्याओं को लेकर प्रशासक से मिलेंगे सिटीजन फोरम के लोग

वार्ड सात के आनंद विहार कॉलोनी में बैठक के बाद लिया गया निर्णय

By SUNIL PRASAD | April 13, 2025 7:57 PM
feature

रांची. सिटीजन फोरम की बैठक रविवार को वार्ड सात के आनंद विहार कॉलोनी में हुई. बैठक में संतोष कुमार साहू को वार्ड सात का सह संयोजक और मिथिलेश गुप्ता, तारापद कोइरी, जगलाल यादव, श्याम दत्त मिश्रा एवं अमित कुमार को वार्ड समिति सदस्य चुना गया. मौके पर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बताया गया कि यहां संवेदक द्वारा मुख्य सड़क और नाली निर्माण कार्य को काफी समय से रोक कर रखा गया है. सड़क और नाली के कार्यों में अनियमितता बरती गयी है. कूड़ा-कचरा का नियमित उठाव नहीं होता है, बरसात के दिनों में लोग जल जमाव की समस्या से जूझते हैं. निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं को लेकर फोरम का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रशासक से मिलेगा. बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, सचिव रेणुका तिवारी, उमाशंकर सिंह, विनोद जैन बागवानी, हरीश नागपाल, मृदुला संतोष, अमरनाथ चौबे, रंजय कुमार पाठक, संतोष कुमार साहू, मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश गुप्ता, तारापद कोइरी, जगलाल यादव, श्याम दत्त मिश्रा, अमित कुमार, स्वदेश कुमार, अजय कुमार, नरेंद्र कुमार झा, संदीप कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, संजीत कुमार, संतोष कुमार सिंह, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version