प्रतिनिधि, खलारी. सीसीएल एनके एरिया के रोहिणी व धमधमिया काॅलोनी के लोगों को अब शुद्ध पानी मिल सकेगा. रोहिणी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नवीकरण किया गया है. प्लांट का शुक्रवार को समारोहपूर्वक उदघाटन किया गया. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वन एमजीडी क्षमता का है. प्लांट प्रतिदिन 10 लाख गैलन पानी फिल्टर करने में सक्षम है. मालूम हो कि पूरे सीसीएल में 16 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नवीकरण किया गया है. यह कार्य मेकाॅन के द्वारा कराया गया है. मेकाॅन के सीनियर जीएम अजीज अहमद ने बताया कि 16 में 10 पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नवीकरण किया गया है. वहीं छह नये प्लांट स्थापित किये गये हैं. रोहिणी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पुराना प्लांट था, जिसका नवीकरण किया गया है. बताया कि इसके नवीकरण में छह करोड़ रुपये की लागत आयी है. इसके अलावा सीसीएल में पांच एचटीपी (हाइड्रोथर्मल प्रोसेसिंग) प्लांट है. जिनमें चार पुराने एचटीपी को नवीकरण करना है तथा एक नया बनाना है. एचटीपी वेस्ट वाटर को उपयोगी बनाता है. मौके पर सभी अधिकारियों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. कार्यक्रम का संचालन एसओसी सुमन कुमार ने किया. इस अवसर पर जीएम सिविल राजेश मोहन, एनके जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, एरिया सेफ्टी अफसर अखिलेश्वर प्रसाद, रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार, एसओपी शैलेंद्र कुमार, श्रमिक नेता प्रेम कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान, गोल्डेन प्रसाद यादव, ध्वजाराम धोबी, पिंकू सिंह, उमाकांत सिंह, धीरज कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, नीतीश झा, गोपाल सिंह, रामा उरांव, बिरेन पासवान, नेपाल सिंह, राकेश कुमार, मनोज भुइयां, जयवंत पांडेय, भगवान सिंह, वीरेंद्र महली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें