रोहिणी व धमधमिया काॅलोनी के लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी

रोहिणी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नवीकरण किया गया है. प्लांट का शुक्रवार को समारोहपूर्वक उदघाटन किया गया.

By DINESH PANDEY | May 16, 2025 8:42 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी. सीसीएल एनके एरिया के रोहिणी व धमधमिया काॅलोनी के लोगों को अब शुद्ध पानी मिल सकेगा. रोहिणी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नवीकरण किया गया है. प्लांट का शुक्रवार को समारोहपूर्वक उदघाटन किया गया. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वन एमजीडी क्षमता का है. प्लांट प्रतिदिन 10 लाख गैलन पानी फिल्टर करने में सक्षम है. मालूम हो कि पूरे सीसीएल में 16 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नवीकरण किया गया है. यह कार्य मेकाॅन के द्वारा कराया गया है. मेकाॅन के सीनियर जीएम अजीज अहमद ने बताया कि 16 में 10 पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नवीकरण किया गया है. वहीं छह नये प्लांट स्थापित किये गये हैं. रोहिणी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पुराना प्लांट था, जिसका नवीकरण किया गया है. बताया कि इसके नवीकरण में छह करोड़ रुपये की लागत आयी है. इसके अलावा सीसीएल में पांच एचटीपी (हाइड्रोथर्मल प्रोसेसिंग) प्लांट है. जिनमें चार पुराने एचटीपी को नवीकरण करना है तथा एक नया बनाना है. एचटीपी वेस्ट वाटर को उपयोगी बनाता है. मौके पर सभी अधिकारियों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. कार्यक्रम का संचालन एसओसी सुमन कुमार ने किया. इस अवसर पर जीएम सिविल राजेश मोहन, एनके जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, एरिया सेफ्टी अफसर अखिलेश्वर प्रसाद, रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार, एसओपी शैलेंद्र कुमार, श्रमिक नेता प्रेम कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान, गोल्डेन प्रसाद यादव, ध्वजाराम धोबी, पिंकू सिंह, उमाकांत सिंह, धीरज कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, नीतीश झा, गोपाल सिंह, रामा उरांव, बिरेन पासवान, नेपाल सिंह, राकेश कुमार, मनोज भुइयां, जयवंत पांडेय, भगवान सिंह, वीरेंद्र महली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

सीसीएलकर्मियों के रहन-सहन को लेकर है चिंतित : दिनेश गुप्ताएनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश गुप्ता ने कहा कि सीसीएल सीएमडी व बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के मार्गदर्शन में प्लांट का नवीकरण संभव हो पाया है. मुख्यालय के सिविल विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर एरिया के सिविल विभाग में बहुत ही अच्छा कार्य किया है. पूरे खनन क्षेत्र में शुद्ध पानी एक बड़ी समस्या रही है. परंतु डकरा व रोहिणी डब्ल्यूटीपी के शुरू हो जाने से एनके एरिया के सभी लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा. एनके जीएम ने कहा कि एचटीपी के मरम्म्मतीकरण के बाद सुविधाएं और भी अच्छी हो जायेंगी. सीसीएल प्रबंधन अपने कर्मियों के रहन-सहन को लेकर चिंतित है. कहा कि लगे रहने से अच्छा कार्य किया जा सकता है.

फ्लैग :::::::: रोहिणी में वन एमजीडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन

16 खलारी 02:- रोहिणी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन करते अधिकारी, श्रमिक नेता व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version