Ranchi news : लोग पौधरोपण की प्रवृत्ति बढ़ायें : स्पीकर
राज्य स्तरीय 76वां वन महोत्सव समारोह का आयोजन. वित्त मंत्री ने कहा कि जलवायु की रक्षा करना सभी की जिम्मेवारी है.
By RAJIV KUMAR | August 1, 2025 6:38 PM
रांची. झारखंड में जंगलों में कमी आयी है. आज पौधा लगाने की प्रवृत्ति हर लोगों में है. इसे और बढ़ाने की जरूरत है. उक्त बातें शुक्रवार को राज्य स्तरीय 76वां वन महोत्सव समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कही. कार्यक्रम का आयोजन विधायक आवासीय परिसर में किया गया था. स्पीकर ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम सरकारी व निजी क्षेत्र के अलावा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किया जा रहा है. वृक्ष नहीं होने के कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है. प्रदूषित वातावरण में कोई भी जीव-जंतु नहीं रह सकते हैं. वृक्ष हमें प्राण वायु प्रदान करते हैं. सामूहिक पौधरोपण से ही पर्यावरण स्वच्छ होगा.
वनों की कटाई पर रोक लगाने की जरूरत
विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि जलवायु की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है. राज्य में 30 प्रतिशत वन क्षेत्र है. 1960-70 में राज्य में 55 प्रतिशत वन क्षेत्र था. आज वनों की कटाई हुई है. इसे रोकना और अधिक से अधिक पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना जरूरी है. करोना काल ने हमें ऑक्सीजन की उपयोगिता का अहसास कराया. उन्होंने जापान से सीख लेने की बात कही, जहां औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद 70 प्रतिशत वन क्षेत्र हैं. इस अवसर पर पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें जगजीवन सिंह, सुरेश राम, संतोष यादव, दिल मोहन राम, पुरंदर महतो, एतवारी मुर्मू शामिल हैं. वहीं, सोनी कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष सहित पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।