अपने शहर की खूबसूरती पर पान-गुटखा थूक रहे लोग

राजधानी रांची को नया लुक देने में फ्लाइओवरों की बड़ी भूमिका है.

By PRAVEEN | June 17, 2025 12:46 AM
an image

रांची. राजधानी रांची को नया लुक देने में फ्लाइओवरों की बड़ी भूमिका है. मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर, कांटाटोली फ्लाइओवर और उद्घाटन के इंतजार में खड़ा रातू रोड का एलीवेटेड कॉरिडोर, इन सबने शहर की रफ्तार के साथ-साथ उसकी शान भी बढ़ा दी है. नया बना मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर अब रांची की पहचान बनता जा रहा है. इसके नीचे डोरंडा पोस्ट ऑफिस, जैप और वन विभाग की दीवारों पर कलाकारों की शानदार पेंटिंग चल रही है. मजदूर और पेंटर चिलचिलाती धूप में भी शहर को सजाने में जुटे हैं. लेकिन, कुछ लोग इस खूबसूरती को गंदगी से मिटाने पर तुले हैं.

जहां पेंटिंग, वहीं पान की पीक

फ्लाइओवर बना अड्डा

यह फ्लाइओवर देखने में जितना आकर्षक है, उतना ही अब युवाओं का अड्डा भी बनता जा रहा है. शाम ढलते ही युवक-युवतियों की भीड़ यहां जुटने लगती है. बैठकी, बातचीत और कई बार ऐसी हरकतें, जो राह चलते लोगों को असहज कर देती हैं. खासकर महिलाएं और बुजुर्ग यहां से गुजरने में कतराने लगे हैं.

फ्लाइओवर गंदा किया तो होगी कार्रवाई

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि फ्लाइओवर को लोगों की सुगमता के लिए समर्पित किया गया है. सोहराई पेंटिंग और कलाकृति बनाकर स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें समाज के लोगों के सहयोग की अपेक्षा है. अगर पान का पीक डालकर फ्लाइओवर को गंदा किया जायेगा तो प्रशासन कार्रवाई को विवश होगा. जुर्माना लगाया जायेगा. निगम से सख्ती का निर्देश दिया जायेगा. युवा संयमित रहें, नहीं तो अश्लीलता पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version