पिपरवार. पिपरवार में योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार को ऑफिसर्स क्लब बचरा में ट्रेनर द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पिपरवार जीएम संजीव कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी व श्रमिक संगठनों के नेता शामिल हुए. स्कूलों में भी बच्चों को योग का अभ्यास कराया जा रहा है. इधर, बचरा चार नंबर में भारी बारिश के बीच भी योग शिविर के लिए पंडाल निर्माण का कार्य जारी रहा. पंडाल वाटर प्रूफ बनाया गया है. इसमें एक हजार से भी अधिक लोगों के एक साथ योग करने की व्यवस्था की गयी है. बताया जा रहा है कि शिविर में सीसीएल सीएमडी सहित कई उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें