रांची. एसीबी ने हजारीबाग जिला में 2.75 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में आरंभिक जांच पूरी कर सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. इस मामले में एसीबी की ओर से तत्कालीन हजारीबाग डीसी विनय चौबे, तत्कालीन खासमहाल पदाधिकारी और पावर ऑफ अटॉर्नी के धारक विजय सिंह एवं सुधीर पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी गयी है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार मामले में शिकायत के आधार पर वर्ष 2015 में जमीन को लेकर जांच के लिए पीई दर्ज की गयी थी. शिकायत में आरोप था कि खासमहाल और ट्रस्ट की भूमि को अवैध तरीके से दूसरे को हस्तांतरित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें