Political news : पेसा कानून लागू होने से ही जल, जंगल व जमीन सुरक्षित रहेंगे : रघुवर दास

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड वीर योद्धा तिलका मांझी, फूलो-झानो, चांद-भैरव व भगवान बिरसा की धरती है. इनके आंदोलन से अंग्रेजी हुकूमत थर्रा गयी थी.

By RAJIV KUMAR | July 3, 2025 12:27 AM
an image

रांची/ललपनिया.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से ही जल, जंगल व जमीन सुरक्षित रहेंगे और ग्रामसभा मजबूत होगी. आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति भी मजबूत होगी. सरकार पेसा कानून लागू करे, नहीं तो इसको लेकर जन अभियान छेड़ा जायेगा. रघुवर दास टीटीपीएस ललपनिया मैदान में बुधवार को सिदो-कान्हू दिशोम सुसार समिति बोकारो की ओर से आयोजित जन चौपाल को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर बाउरी भी शामिल हुए. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड वीर योद्धा तिलका मांझी, फूलो-झानो, चांद-भैरव व भगवान बिरसा की धरती है. इनके आंदोलन से अंग्रेजी हुकूमत थर्रा गयी थी. उन्होंने कहा पेसा कानून में एक तिहाई महिलाओं को अधिकार मिलेगा. मेरी सरकार थी, तो दो बार पेसा कानून लागू करने पर बल दिया था. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड सरकार को पत्र लिखा गया, पर सत्ता में बैठे कुछ राजनीतिज्ञ नहीं चाहते हैं कि पेसा कानून झारखंड में लागू हो.

राज्य में चल रहा धर्मांतरण का धंधा

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में धर्मांतरण का धंधा चल रहा है. आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. पेसा कानून लागू होने से यह धंधा बंद हो जायेगा. इससे पहले रघुवर दास ने लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में पूजा की. आदिवासी बालिकाओं ने संताली रीति-रिवाज से उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version