Petrol Diesel Price Today: झारखंड के 8 जिलों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, देवघर में सबसे सस्ता

जून 2017 से ईंधन की दरों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है. हर रोज की तरह झारखंड में आज भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. आज राज्य के 8 जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जबकि 7 जिलों में बढ़ोतरी हुई. देवघर में आज फ्यूल रेट्स सबसे सस्ता है. आइए देखते हैं अन्य जिलों का हाल-

By Jaya Bharti | September 6, 2023 8:49 AM
an image

Petrol Diesel Price Today in Jharkhand: अगर आप झारखंड के रहने वाले हैं और आपको किसी काम के सिलसिले या अन्य कारणों से अपनी गाड़ी से बाहर निकलना हो तो यह खबर आपके लिए है. चूंकि, सभी लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान हैं, ऐसे में बाहर निकलने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है. कई तो ऐसे हैं, जो पेट्रोल-डीजल की कीमतों से त्रस्त होकर किराये की गाड़ी से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. इस बीच हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. झारखंड के कई जिले ऐसे हैं, जहां पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट हुई है. हालांकि, कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां फ्यूल रेट्स बढ़े हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कि आज किस जिले में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता है और कहां महंगा?

झारखंड के विभिन्न शहरों/जिलों में पेट्रोल की कीमत

  • शहर/जिला — मूल्य (परिवर्तन)

  • बोकारो — 99.95 ₹/लीटर (-0.26)

  • चतरा — 101.20 ₹/लीटर (-0.26)

  • देवघर — 99.64 ₹/लीटर (+0.05)

  • धनबाद — 99.87 ₹/लीटर (+0.07)

  • दुमका — 100.18 ₹/लीटर (=0.00)

  • पूर्वी सिंहभूम — 100.02 ₹/लीटर (-0.27)

  • गढ़वा — 102.19 ₹/लीटर (-0.10)

  • गिरिडीह — 100.80 ₹/लीटर (+0.19)

  • गोड्डा — 100.53 ₹/लीटर (=0.00)

  • गुमला — 100.11 ₹/लीटर (-0.17)

  • हजारीबाग — 100.40 ₹/लीटर (-0.10)

  • जामताड़ा — 100.32 ₹/लीटर (=0.00)

  • खूंटी — 99.91 ₹/लीटर (=0.00)

  • कोडरमा — 100.51 ₹/लीटर (-0.16)

  • लातेहार — 101.87 ₹/लीटर (+1.00)

  • लोहरदगा — 100.72 ₹/लीटर (=0.00)

  • पाकुड़ — 101.20 ₹/लीटर (=0.00)

  • पलामू — 102.18 ₹/लीटर (+0.41)

  • रामगढ़ — 100.38 ₹/लीटर (-0.01)

  • रांची — 100.18 ₹/लीटर (+0.34)

  • साहिबगंज — 101.19 ₹/लीटर (+0.04)

  • सरायकेला खरसावां — 99.78 ₹/लीटर (=0.00)

  • सिमडेगा — 100.81 ₹/लीटर (=0.00)

  • पश्चिमी सिंहभूम — 101.13 ₹/लीटर (=0.00)

झारखंड के विभिन्न शहरों/जिलों में डीजल की कीमत

  • शहर/जिला — मूल्य (परिवर्तन)

  • बोकारो — 94.74 ₹/लीटर (-0.26)

  • चतरा — 96.00 ₹/लीटर (-0.26)

  • देवघर — 94.42 ₹/लीटर (+0.05)

  • धनबाद — 94.67 ₹/लीटर (+0.07)

  • दुमका — 94.96 ₹/लीटर (=0.00)

  • पूर्वी सिंहभूम — 94.81 ₹/लीटर (-0.27)

  • गढ़वा — 96.98 ₹/लीटर (-0.11)

  • गिरिडीह — 95.60 ₹/लीटर (+0.20)

  • गोड्डा — 95.30 ₹/लीटर (=0.00)

  • गुमला — 94.92 ₹/लीटर (-0.17)

  • हजारीबाग — 95.21 ₹/लीटर (-0.09)

  • जामताड़ा — 95.10 ₹/लीटर (=0.00)

  • खूंटी — 94.72 ₹/लीटर (=0.00)

  • कोडरमा — 95.28 ₹/लीटर (-0.16)

  • लातेहार — 96.67 ₹/लीटर (+0.99)

  • लोहरदगा — 95.53 ₹/लीटर (=0.00)

  • पाकुड़ — 95.97 ₹/लीटर (=0.00)

  • पलामू — 96.98 ₹/लीटर (+0.41)

  • रामगढ़ — 95.19 ₹/लीटर (-0.01)

  • रांची — 94.99 ₹/लीटर (+0.34)

  • साहिबगंज — 95.96 ₹/लीटर (+0.05)

  • सरायकेला खरसावां — 94.58 ₹/लीटर (=0.00)

  • सिमडेगा — 95.62 ₹/लीटर (=0.00)

  • पश्चिमी सिंहभूम — 95.92 ₹/लीटर (=0.00)

देवघर में सबसे सस्ता और गढ़वा सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल

आज जारी हुए रेट्स के मुताबिक, झारखंड के 8 जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम गिरे हैं. वहीं, 7 जिले ऐसे हैं जहां फ्यूल रेट्स में उछाल देखने को मिला है. सभी जिलों के दाम पर गौर करें तो आज देवघर में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे कम हैं. जबकि, गढ़वा में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है.

Also Read: LPG Cylinder Price: झारखंड में सस्ती हुई रसोई गैस, फिर गिरे एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें कितनी राहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version