Petrol Price In Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा समेत कई जिलों में घटी पेट्रोल की कीमत, जानें अपने शहर का हाल
Petrol Price In Jharkhand : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, हजारीबाग समेत कई जिलों में पेट्रोल की कीमत कम हो गयी है. सबसे अधिक कीमत पलामू और गढ़वा में देखने को मिली है.
By Sameer Oraon | January 7, 2025 9:17 AM
रांची : सरकारी तेल कंपनियों ने 7 जनवरी के पेट्रोल का रेट जारी कर दिया है. अगर आप भी अपने शहर का हाल जानना चाहते हैं कि ये खबर आपके लिए बड़े काम की है. क्योंकि हम आपको सभी शहरों के पेट्रोल की कीमत से रू-ब-रू करायेंगे. गुड रिटर्न्स डॉट इन की मानें तो पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, कोडरमा, हजारीबाग समेत कई जिलों में आज पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आयी है. पश्चिमी सिंहभूम में जहां आज पेट्रोल की कीमत 98.32 रुपये है.
रांची में कल के ही रेट पर मिलेगा पेट्रोल
सिमडेगा में पेट्रोल की कीमत आज 98.86 तो सरायकेला में 97.80 रुपये है. वहीं राज्य की राजधानी रांची में 97.86 है. सबसे अधिक कीमत पलामू और गढ़वा में देखने को मिली है. यहां कीमत 99.60 रुपये है. इसके अलावा लातेहार में 99.10 और चतरा में 99.33 रुपये है. उपराजधानी दुमका में 98.56 रुपये है तो वहीं देवघर में 97.68 रुपये हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।