रांची, समेत झारखंड के 24 जिलों में आज 2 जनवरी 2025 को पेट्रोल का भाव
Petrol Price in Jharkhand Today 2 January 2025: 2 जनवरी 2025 को झारखंड की 8 शहरों में पेट्रोल के भाव बढ़ गए हैं. 8 शहरों में घटे हैं और 8 शहरों में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपके शहर में कीमतें बढ़ीं या घटीं, यहां चेक करें.
By Mithilesh Jha | January 2, 2025 7:18 PM
Petrol Price in Jharkhand Today 2 January 2025: पेट्रोल की कीमतें सुबह ही जारी हो गईं. 2 जनवरी 2025 को झारखंड के किस जिले में पेट्रोल की क्या कीमत है? किस जिले में पेट्रोल के दाम बढ़े और किस जिले में घटे? आपके जिले में पेट्रोल आज किस भाव बिक रहा है. आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देंगे. सबसे पहले आपको बताते हैं कि आज झारखंड के 8 जिलों में पेट्रोल सस्ता हो गया है. जी हां, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी, पाकुड़, रामगढ़ और रांची में पेट्रोल की कीमतों में आज कमी की गई है. वहीं, 8 जिलों (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, कोडरमा, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, दुमका, देवघर और चतरा) में ईंधन की कीमतें बढ़ गईं हैं. राज्य के 24 में से 8 जिले ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बोकारो में पेट्रोल 29 पैसे, धनबाद में 12 पैसे, गिरिडीह में 48 पैसे, हजारीबाग में 2 पैसे, खूंटी में 14 पैसे, पाकुड़ में 4 पैसे, रामगढ़ में 1 पैसे और रांची में 84 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. पश्चिमी सिंहभूम में पेट्रोल के भाव 38 पैसे, सरायकेला-खरसावां में 6 पैसे, कोडरमा में 30 पैसे, गुमला में 76 पैसे, पूर्वी सिंहभूम में 31 पैसे, दुमका में 2 पैसे, देवघर में 30 पैसे और चतरा में 26 पैसे बढ़ गए हैं. झारखंड के किस जिले में पेट्रोल आज किस भाव बिक रहा है, पूरी लिस्ट यहां देखें.
झारखंड के किस जिले में क्या भाव बिक रहा है पेट्रोल
झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले में आज पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है. इन दोनों जिलों में एक लीटर पेट्रोल का भाव 99.60 रुपए है.
झारखंड में आज सबसे सस्ता पेट्रोल कहां है?
झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी में आज एक लीटर पेट्रोल 97.78 रुपए में मिल रहा है. यह झारखंड में सबसे सस्ता है. यानी झारखंड में आज सबसे सस्ता पेट्रोल खूंटी में बिक रहा है.
झारखंड में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज क्या है?
झारखंड के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल के भाव अलग-अलग हैं. सबसे सस्ता पेट्रोल खूंटी में बिक रहा है, तो पलामू और गढ़वा में पेट्रोल के भाव सबसे अधिक हैं. खूंटी में एक लीटर पेट्रोल 97.78 रुपए में मिल रहा है, तो पलामू और गढ़वा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.60 रुपए प्रति लीटर है. राजधानी रांची में एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 97.86 रुपए है.
किस आधार पर तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
पेट्रोल की कीमत तय करते वक्त कई बातों को ध्यान में रखा जाता है. रुपया-डॉलर विनिमय दर (Rupee-Dollar Conversion Rate), लॉजिस्टिक्स, ग्लोबल क्रूड ऑयल प्राइसेज, ईंधन की डिमांड और सप्लाई समेत कई ऐसे विषयों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल की कीमत तय होती है.
झारखंड में कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?|Mechanism Used to Determine the Petrol Price in Jharkhand
पेट्रोल का भाव तय करने के लिए भारत ने डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग टेक्निक अपना रखी है. विश्व के विकसित देशों में भी इसी तरह से ईंधन की कीमतें तय होतीं हैं. इसलिए हर दिन पेट्रोल के भाव बदलते रहते हैं. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने या बढ़ने का असर ईंधन (पेट्रोल) की कीमतों पर पड़ता है. पेट्रोल की बढ़ी या घटी हुई कीमतें सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जातीं हैं. झारखंड में कुछ ऐसे पेट्रोल पंप हैं, जहां डिस्प्ले बोर्ड पर स्वत: कीमतें बदल जातीं हैं, जबकि कुछ पेट्रोल पंपों पर कर्मचारियों को हर दिन कीमत का बोर्ड बदलना पड़ता है.
डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग टेक्निक की विशेषताएं|Features of Dynamic Fuel Pricing Technique
ईंधन की कीमतें दैनिक आधार पर (प्रतिदिन) तय होतीं हैं. यानी हर दिन ईंधन की कीमत बदल जाती है.
ग्लोबल क्रूड ऑयल प्राइस के आधार पर ईंधन की कीमतें तय की जातीं हैं.
उपभोक्ताओं को बाजार से जोड़ा जा सकता है.
डीजल और तेल कंपनियां आसानी से वर्किंग कैपिटल को मैनेज कर सकतीं हैं.
भारत के खुदरा तेल बाजार को वैश्विक तेल बाजार से जोड़ा जा सकता है.
इस व्यवस्था को विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्टॉक मैनेजमेंट प्रिंसिपल कहा जाता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।