CCL के मृत कर्मियों के आश्रितों के पीएफ के करोड़ों रुपए का गबन, सीबीआई करेगी जांच

PF Scam in CCL: सीसीएल में करोड़ों रुपए के पीएफ घोटाला का मामला सामने आया है. इसमें रामगढ़ के कॉरपोरेशन बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष समेत 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गयी है. बताया जा रहा है कि 44 फर्जी बैंक खाते खोलकर मृतकों के आश्रितों को दिये जाने वाले पैसे की बंदरबांट की गयी है.

By Mithilesh Jha | July 2, 2025 8:59 PM
an image

PF Scam in CCL Ramgarh: झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले में कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) में भविष्य निधि (पीएफ) घोटाला हुआ है. आरोप है कि मृत कर्मियों के आश्रितों को पीएफ का पैसा लौटाने के नाम पर यह खेल हुआ है. 44 फर्जी खाते खुलवाये गये और उसके जरिये पीएफ के पैसे का गबन हुआ. मामले की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) करेगी. रांची स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में 30 जून को 6 लोगों को नामजद किया है और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है.सीबीआई ने 24 अगस्त 2021 को दर्ज केस नंबर 250/2021 से संबंधित केस को ही टेकओवर करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

रामगढ़ एसपी ने 18 अप्रैल को सीबीआई को लिखा था पत्र

रामगढ़ के एसपी ने 18 अप्रैल 2025 को सीबीआई के एसपी को पत्र लिखा था और इस केस को टेकओवर करने का आग्रह किया था. इस केस में रामगढ़ के कॉरपोरेशन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजय कुमार सिंह के साथ-साथ त्रिपुरारी कुमार, त्रिपुरारी कुमार की पत्नी नूतन देवी, विनोद कुमार, अजय प्रसाद, अजय प्रसाद की पत्नी सुषमा देवी व अन्य शामिल हैं.

24 अगस्त 2021 को पीयूष कुमार ने दर्ज करायी थी शिकायत

देवघर के सत्संग नगर महावीर कॉलोनी में रहने वाले पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने 24 अगस्त 2021 को रामगढ़ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उनकी शिकायत के आधार पर जांच में पता चला कि कॉरपोरेशन बैंक में फर्जी तरीके 44 बैंक अकाउंट खोलकर बैंक प्रबंधक और अन्य ने बिचौलियों और सीसीएल के अधिकारियों की मिलीभगत से भविष्य निधि के करोड़ों रुपए का गबन किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2019 में सीबीआई ने विनोद कुमार के खिलाफ दायर की थी चार्जशीट

सीबीआई ने 30 सितंबर 2019 को पीएफ मद के करोड़ों रुपए की हेराफेरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अरगड्डा रोलर चौक निवासी विनोद कुमार के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी. साथ ही सीसीएल के अरगड्डा कॉलोनी के क्वार्टर नंबर एमक्यूएस-7 निवासी त्रिपुरारी कुमार और उसकी पत्नी नूतन देवी और रामगढ़ के कॉरपोरेशन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजय सिंह के विरुद्ध दर्ज की थी. सीबीआई ने इस केस की जांच की जिम्मेदारी एएसपी सुधांशु शेखर को दी है.

इसे भी पढ़ें

बिहार और गुमला के 4 ड्रग्स कारोबारी 40 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार

Weather Forecast: झारखंड में 6 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश, जानें अब तक कितना बरसा मानसून

साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा से 3 को किया गिरफ्तार

Hul Diwas in Ranchi: संताल हूल दिवस पर जागृत हुई आदिवासी प्रतिरोध की स्मृति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version