झारखंड में फार्मासिस्ट कैडर के 55 फीसदी पदों पर होगी सीधी भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नियमावली की अधिसूचना
Pharmacist Cadre Direct Recruitment: झारखंड में फार्मासिस्ट संवर्ग (कैडर) के 55 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. इस बाबत झारखंड फार्मास्टि संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति व अन्य सेवा शर्त)नियमावली-2025 की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. फार्मेसी ऑफिसर, वरीय फार्मेसी ऑफिसर और मुख्य फार्मेसी ऑफिसर के पद प्रोन्नति से भी भरे जाएंगे. फार्मासिस्ट संवर्ग के सभी पद राज्य स्तरीय संवर्ग के पद होंगे.
By Guru Swarup Mishra | May 16, 2025 9:50 PM
Pharmacist Cadre Direct Recruitment: रांची, राणा प्रताप-झारखंड में फार्मासिस्ट कैडर के 55 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. झारखंड के स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने झारखंड फार्मास्टि संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति व अन्य सेवा शर्त)नियमावली-2025 की अधिसूचना जारी कर दी है. इस नियमावली में कहा गया है कि फार्मासिस्ट (मूल पद) के 55 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति की जाएगी.
प्रोन्नति से भी भरा जाएंगे ये पद
फार्मेसी ऑफिसर, वरीय फार्मेसी ऑफिसर और मुख्य फार्मेसी ऑफिसर के पदों पर क्रमश: मूल पद के स्वीकृत बल का 25 प्रतिशत, 15 प्रतिशत और पांच प्रतिशत प्रोन्नति से भरा जाएगा.
फार्मासिस्ट संवर्ग के सभी पद राज्य स्तरीय संवर्ग के पद होंगे. इस संवर्ग में प्रत्येक कोटि के पदों की संख्या तथा संवर्ग के कुल पदों की संख्या उतनी होगी, जितनी सरकार द्वारा समय-समय पर स्वीकृत की जाएगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।