रांची. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में पिरामल फाउंडेशन की मदद से पहली बार फिजिकल लिटरेसी समर कैंप लगाया गया. कैंप की शुरुआत 13 मई को हुई थी. इसमें सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले कक्षा एक से लेकर 10 तक के बच्चे शामिल हुए. इस मौके पर बच्चों को शारीरिक रूप से सक्रिय, मानसिक रूप से मजबूत और सामाजिक रूप से संवेदनशील बनाने पर जोर दिया गया. समर कैंप में कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों में समावेशी फिजिकल लिट्रेसी को बल दिया गया. कैंप की थीम हर दिन एक नया अनुभव और हर गतिविधि एक नयी सीख थी. वेबिनार की अध्यक्षता राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने की. उन्होंने प्रभावी कार्यक्रम व गतिविधियों के आयोजन पर बल दिया.
संबंधित खबर
और खबरें