Koderma Road Accident News : कोडरमा में पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, सात घायल

कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र के लोकाई स्थित तालाब के समीप गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने मजदूरों से भरे ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गये.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 22, 2025 8:16 PM
an image

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के लोकाई स्थित तालाब के समीप गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने मजदूरों से भरे ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान नरेश नगर निवासी चंदा देवी (37, पति-रवि भुइयां) और मुकेश कुमार (35) के रूप में हुई हैं. वहीं, घायलों में नरेश नगर निवासी शीला देवी (28, पति मुकेश भुइयां), अनीता देवी (35, पति-दिलीप भुइयां), मीना देवी (पति-मनोज भुइयां), मन्नू कुमार भुइयां (32, पिता-लिटारी भुइयां), मुंदकी देवी (36, पति-अर्जुन भुइयां), सुगनी देवी (30, पति-रॉकी भुइयां) और गुड़ी देवी (32, पति-मन्नू कुमार भुइयां) शामिल हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version