कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के लोकाई स्थित तालाब के समीप गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने मजदूरों से भरे ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान नरेश नगर निवासी चंदा देवी (37, पति-रवि भुइयां) और मुकेश कुमार (35) के रूप में हुई हैं. वहीं, घायलों में नरेश नगर निवासी शीला देवी (28, पति मुकेश भुइयां), अनीता देवी (35, पति-दिलीप भुइयां), मीना देवी (पति-मनोज भुइयां), मन्नू कुमार भुइयां (32, पिता-लिटारी भुइयां), मुंदकी देवी (36, पति-अर्जुन भुइयां), सुगनी देवी (30, पति-रॉकी भुइयां) और गुड़ी देवी (32, पति-मन्नू कुमार भुइयां) शामिल हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें