झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्लेसमेंट ड्राइव में 300 प्रशिक्षुओं ने दिया इंटरव्यू

Placement Drive of Jharkhand Skill Development Mission Society: ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (JSDMS) ने एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड रांची में ऑटोमोबाइल कंपनी जेबीएम ऑटो लिमिटेड के सहयोग से मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया. इसमें 300 से अधिक प्रशिक्षुओं ने इंटरव्यू दिया. कई लोगों का चयन भी हुआ. जेएसडीएमएस ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है.

By Mithilesh Jha | July 9, 2025 10:12 PM
an image

Placement Drive: झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (JSDMS) की योजना ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड रांची में ऑटोमोबाइल कंपनी जेबीएम ऑटो लिमिटेड के सहयोग से मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इससे युवा व्यावसायिक रूप से सशक्त बनेंगे.

300 से अधिक प्रशिक्षुओं के इंटरव्यू में कई का हुआ चयन

मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में एसजीआरएस, वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक्सेल डेटा सर्विसेज, ट्राई, शक्ति इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड और आईडी टेक से 300 से अधिक प्रशिक्षुओं ने जेबीएम ऑटो लिमिटेड के प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार दिया. इनमें से कई उम्मीदवारों का चयन हुआ और उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा.

युवाओं को मिली प्लेसमेंट प्रक्रिया और उद्योगों की आवश्यकताओं की जानकारी

इस अवसर पर जेबीएम ऑटो लिमिटेड के मानव संसाधन प्रमुख योगेश मौर्या ने युवाओं को प्लेसमेंट प्रक्रिया और उद्योगों की आवश्यकताओं, कंपनी की कार्यप्रणाली, सुरक्षा मानकों, वेतन ढांचे एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उद्योग और प्रशिक्षण के बीच सेतु का काम कर रहा प्लेसमेंट ड्राइव – विनय कुमार

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्लेसमेंट, उद्योग लिंकेज एवं कन्वर्जेंस प्रबंधक विनय कुमार ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव उद्योग और प्रशिक्षण के बीच सेतु का काम कर रहा है. युवाओं का उत्साह और भागीदारी बताता है कि झारखंड के युवा रोजगार के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जेबीएम ऑटो लिमिटेड जैसी कंपनियों के साथ प्लेसमेंट अभियान हमारे लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सशक्त कदम है.

प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका

आयोजन में रांची जिला संयुक्त राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम के परियोजना सहायक अमित कुमार विजय, कृष्णकांत गुप्ता और ऋषिकेश आर्यन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. चंद्रशेखर सिंह ने झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी से राज्य से बाहर कार्य करने वाले प्रशिक्षुओं के लिए प्रवासन सहायता केंद्र और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर के माध्यम से युवाओं को सुरक्षित वातावरण, रोजगार अधिकार, आवास सहायता और सतत संपर्क सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड आ रहे हैं अमित शाह, 10 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले रांची में सुरक्षा कड़ी

Jharkhand Weather: अब धीरे-धीरे चढ़ेगा झारखंड का तापमान, इन 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

झारखंड के सरकारी अस्पतालों में अब बोर नहीं होंगे मरीज और उनके परिजन, मुफ्त में होगा इंटरटेनमेंट

Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों की हड़ताल से झारखंड में कोयला, बैंकिंग, डाक क्षेत्रों में काम ठप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version