रांची. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी से प्रशिक्षण पाने वाले प्रशिक्षुओं के लिए मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस योजना के अंतर्गत राज्य के 18-35 वर्ष के युवाओं के लिए नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार से जोड़े जाने का अभियान चलाया जा रहा है. मिशन निदेशक शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश से दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र सेंटर में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाना अनिवार्य है. शक्ति इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, एमआरएफ, 2050 हेल्थ केयर द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव में 107 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इसमें 72 का चयन किया गया. 60 प्रशिक्षुओं को कौशल पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर सोसाइटी के अमित कुमार, प्लेसमेंट इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह, अमित कुमार विजय, किशोर कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें