एक लाख से अधिक पौधे की पहली खेप नेपाल जायेगी
श्रीलंका, केन्या और मिस्र समेत कई देशों ने किया संपर्क
रांची(मनोज सिंह). झारखंड में अब टिश्यू कल्चर से पौधा तैयार किया जा रहा है. इससे तैयार पौधे की गुणवत्ता आम पौधे से अधिक है. इसके लिए एक उच्चस्तरीय लैब का निर्माण कराया गया है. यहां तैयार पौधा अब विदेशों में भी जाने लगा है. पिठोरिया के बालू गांव में शशांका एग्रो के लैब में तैयार पौधे की पहली विदेशी खेप (करीब एक लाख) सोमवार को रवाना होगी. नेपाल के फर्म ने इसका ऑर्डर दिया है. उनके प्रतिनिधियों ने यहां आकर पौधे की गुणवत्ता देखी है. श्रीलंका, केन्या, मिस्र और यूरोप के कई देशों ने भी पौधे के लिए संपर्क किया है.
स्थानीय लोगों को सिखाया गया है टिश्यू कल्चर
संस्थान के प्लांट में स्थानीय युवा और लड़कियों को टिश्यू कल्चर से पौधा तैयार करना सिखाया गया है. विशेषज्ञ की देखरेख में अत्याधुनिक विधि और हाइजीन के साथ पौधा तैयार किया जाता है. पहले एक बोतल में पौधा तैयार होता है. उसके बाद कोकोपिट या हल्की मिट्टी में प्राथमिक पौधा तैयार होता है. उसके बाद उसको प्लांट कर सेकेंडरी पौधा तैयार किया जाता है. यह प्लांटेशन के लिए तैयार हो जाता है. इस प्रक्रिया में पांच से छह माह तक तैयार होता है.
बिना मिट्टी के तैयार होता है आलू का बीज
मुक्तिनाथ कृषि कंपनी ले जा रही पौधे
कृषि के एडवांस सेक्टर में हो रहा है काम
शशांका एग्रो के मैनेजर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि टिश्यू कल्चर के अतिरिक्त कई प्रकार के शेड नेट, कोल्ड स्टोरेज सहित कृषि की सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास हो रहा है. संस्था देश के कई कोने में काम कर रही है. अब विदेशों में भी काम शुरू हो गया है. कई दूसरे देशों ने भी संपर्क किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह