Rath Yatra: मेला में प्लास्टिक बैन, इन सामानों की बिक्री पर रोक, कई दुकानों से जब्त हुए कैरी बैग
Rath Yatra: रथ मेला में इस वर्ष प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. मेला में आज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं की खरीद-बिक्री और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आयी. टीम ने कई दुकानों से प्लास्टिक जब्त किये गये.
By Dipali Kumari | June 27, 2025 4:16 PM
Rath Yatra: राजधानी रांची में आज 27 जून से भव्य रथ मेले का शुभारंभ हुआ. पहले दिन ही मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. मेले में तरह-तरह की हजारों दुकानें सजी हैं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मालूम हो मेला में इस वर्ष प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. मेला में आज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं की खरीद-बिक्री और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आयी.
कई दुकानों से प्लास्टिक जब्त
आज शुक्रवार को मेला परिसर में नगर निगम की टीम एक्शन मोड में नजर आयी. टीम ने सभी दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानों से प्लास्टिक जब्त किये गये. मेले में प्लास्टिक कैरी बैग और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे इस बार की रथयात्रा को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।