Ranchi News : भाजपा नेता से मदद के नाम पर पीएलएफआइ ने मांगी रंगदारी

भाजपा नेता ने सुखदेवनगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:21 AM
feature

रांची. भाजपा नेता रमेश सिंह (प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य) से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) को मदद करने के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. इस संबंध में रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुखदेवनगर पुलिस अब उस मोबाइल नंबर धारक के बारे में पता लगा रही है, जिससे फोन आया था. रमेश सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि फोन करने वाले ने पूछा कि आप रमेश सिंह बोल रहे हैं. मैं पीएलएफआइ संगठन के बॉस के आदेश पर आपसे बात कर रहा हूं. आपको हमारे संगठन को मदद करना होगा. हमें बताइये कि कब मदद पहुंचा रहे हैं. जल्दी बताइये वर्ना ठीक नहीं होगा. आप हमें मदद करेंगे, तो संगठन आपकी मदद करेगा. फोन करने वाला पूरी बात धमकी भरे लहजे में बोल रहा था. रमेश सिंह ने पुलिस से उचित कार्रवाई करते हुए जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है. इधर, इस संबंध में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि जिस मोबाइल नंबर से फोन आया है, उसके संबंध में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमूमतन पीएलएफआइ के नाम पर रंगदारी मांगने वाला या तो व्हाट्सऐप कॉल करता है अथवा व्हाट्सऐप पर पर्चा भेज कर रंगदारी की मांग करता है. इस मामले में रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने नॉर्मल कॉल किया है. इसलिए ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति पीएलएफआइ के नाम का प्रयोग कर रमेश सिंह को डराने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version