पीएम मोदी झारखंड के 4 लाख लोगों को देंगे प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात, मिलेंगे इतने रुपए

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखड के 4 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात देंगे. योजना के आवेदन में कुछ खामियों की वजह से केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ झारखंड के लोगों को नहीं मिल रहा था.

By Mithilesh Jha | January 31, 2025 5:21 PM
an image

PM Modi Gift| रांची, मनोज लाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के 4 लाख से ज्यादा लोगों को सौगात देने जा रहे हैं. हर लाभुक को केंद्र सरकार की ओर से 1.20 लाख रुपए मिलेंगे. केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत झारखंड के 4 लाख से ज्यादा बेघरों को अपना आशियाना देने जा रही है. ये वैसे लोग हैं, जिन्हें अब तक न तो ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का लाभ मिला है, न ही झारखंड सरकार की ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत आवास का लाभ मिला है. पहले केंद्र सरकार ने राज्य के 1.13 लाख बेघरों को आवास देने की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 4,19,947 कर दिया गया है.

लंबे प्रयास के बाद झारखंड को ‘पीएम आवास योजना’

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को भारत सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना लेने के लिए लंबा प्रयास करना पड़ा. एक समय में राज्य सरकार के पास पेंडिंग आवासों की संख्या काफी अधिक थी. ऐसे में केंद्र सरकार ने आवास देने से मना कर दिया था. सूची में त्रुटियों की वजह से भी आवास के आवंटन रोके गये थे. भारत सरकार से आवास नहीं मिलने की स्थिति में झारखंड सरकार ने ‘अबुआ आवास योजना’ की शुरुआत की थी. झारखंड सरकार की ओर से प्रति आवास 2 लाख रुपए दिये जा रहे हैं. इससे 3 कमरे का आवास बनाया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम आवास के लाभुकों को मिलेंगे 1.20 लाख रुपए

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को मकान का निर्माण करने के लिए 1.20 लाख रुपये दिये जायेंगे. इसमें मजदूरी का कार्य मनरेगा से कराया जायेगा. शौचालय निर्माण भी मनरेगा के कन्वर्जेंस से होना है. इस राशि से 2 कमरे का 269 वर्गफीट का मकान बनाया जाना है. मकान में एक किचन और बरामदा भी होगा.

इसे भी पढ़ें

31 जनवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

हजारीबाग में जंगली हाथियों के झुंड ने किसान को पटककर मार डाला

एक अकाउंट और 94-95 लोगों के नाम से आवेदन, ऐसे हो रहा मंईयां सम्मान के लिए फर्जीवाड़ा

चतरा से कोडरमा जा रही बस बरही में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 7 घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version