PM Modi ने BRICS Summit के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गिफ्ट की सोहराई पेंटिंग

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्टूबर को ब्रिक्स समीट में हिस्सा लेने के लिए रूस दौरे पर गए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात दुनिया के दिग्गज नेताओं से हुई.

By ArbindKumar Mishra | October 27, 2024 7:43 PM
an image

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. दोनों देशों के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता भी की. पीएम मोदी और पुतिन के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई. यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच पीएम मोदी ने शांति की बात भी की. उसी दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को खास तोहफा भी दिया. गिफ्ट बेहद खास था. खास इसलिए क्योंकि उसमें झारखंड की खुशबू मिली हुई थी.

पीएम मोदी ने पुतिन को दिया सोहराई पेंटिंग

रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें झारखंड की फेमस सोहराई पेंटिंग गिफ्ट के रूप में दिया. तोहफा पाकर पुतिन भी काफी खुश नजर आए.

झारखंड के हजारीबाग जिले की यह खास सोहराई पेंटिंग

झारखंड अपने जीवंत जनजातीय कलाओं के लिए प्रसिद्ध है. सोहराई पेंटिंग राज्य की पहचान है. हजारीबाग जिले की यह खास सोहराई पेंटिंग, स्थानीय कलात्मक परंपराओं की एक सुंदर अभिव्यक्ति है. सोहराई पेंटिंग को ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) आइटम के रूप में मान्यता हासिल है.

टहनियों व धान की बालियों से बने ब्रश या उंगलियों से पेंटिंग करते हैं कलाकार

सोहराई पेंटिंग प्राकृतिक रंगों और सरल उपकरणों से की जाती है. इसमें कलाकार जटिल डिजाइन बनाने के लिए अक्सर टहनियों और धान की बालियों से बने ब्रश या उंगलियों का उपयोग करते हैं. इसमें पशु-पक्षियों एवं प्रकृति का चित्रण की छाप झलकती है.

सोहराई पेंटिंग पारंपरिक रूप से महिलाओं द्वारा बनाई जाती है

सोहराई पेंटिंग पारंपरिक रूप से महिलाओं द्वारा बनाई जाती हैं, खासकर त्योहारों और फसल के मौसम के दौरान. यह कला फसल के प्रति कृतज्ञता का एक रूप है. माना जाता है कि यह आने वाले वर्ष के लिए सौभाग्य लाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version