VIDEO: भारी बारिश के बीच जमशेदपुर की ओर बढ़ रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला भारी बारिश के बीच जमशेदपुर पहुंच रहा है. थोड़ी देर में पीएम वहां पहुंचेंगे. विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Mithilesh Jha | September 25, 2024 4:25 PM
an image

PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड में भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला तेजी से जमशेदपुर की ओर बढ़ रहा है. जमशेदपुर में थोड़ी देर बाद पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची से जमशेदपुर जाना था, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को सोनारी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद पीएम मोदी ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी कार्यक्रमों में भाग लिया. 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ग्रामीण विकास विभाग और रेलवे की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. झारखंड के हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आ‍वास योजना-ग्रामीण की सौगात दी. योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने संक्षिप्त संबोधन भी दिया. इसमें उन्होंने कहा कि हम झारखंड के सपनों को साकार करेंगे. आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. इस संबोधन के थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री का काफिला जमशेदपुर के लिए रवाना हो गया. पीएम मोदी चांडिल और मानगो पार कर चुके हैं. थोड़ी देर में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचेंगे और वहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version