PM Modi ने धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, झारखंडवासियों को स्थापना दिवस पर दी बधाई

Birsa Munda Jaynti : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मोदी सरकार बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस मना रही है. एक अन्य संदेश में पीएम मोदी ने राज्य के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को बधाई दी.

By Kunal Kishore | November 15, 2024 10:27 AM
an image

Birsa Munda Jayanti: पीएम नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उनकी जन्म-जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन’’.

2021 में जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की थी

मोदी सरकार ने 2021 में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी. बिरसा मुंडा का जन्म 1875 में अविभाजित बिहार के आदिवासी क्षेत्र खूंटी के उलिहातू में हुआ था. उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और धर्मांतरण गतिविधियों के खिलाफ आदिवासियों को लामबंद किया था.

जनजातिय गौरव दिवस मनाने बिहार के दौरे पर पीएम

प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए आज 15 नवंबर को बिहार के जमुई का दौरा भी करेंगे. पीएम इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे और जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण एवं दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

बिहार के जमुई से करेंगे बिरसा मुंडा का सिक्का और डाक टिकट जारी

मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वें जयंती वर्ष का कल से शुभारंभ होने जा रहा है. जनजातीय गौरव दिवस पर बिहार के जमुई में सुबह करीब 11 बजे उनके सम्मान में स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करने के अलावा कई परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा.”

पीएम ने झारखंड वासियों को स्थापना दिवस की दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई भी दी और प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण इस प्रदेश की प्रगति की कामना की. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “झारखंड के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएं. जनजातीय समाज के संघर्ष और बलिदान से सिंचित इस धरती ने देश को हमेशा गौरवान्वित किया है.’ उन्होंने कहा, “मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण यह प्रदेश प्रगति के पथ पर तेज रफ्तार से आगे बढ़े.’ आज ही के दिन यानी 15 नवंबर 2000 को झारखंड की स्थापना हुई थी. यह राज्य बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर गठित किया गया था.

इनपुट – पीटीआई भाषा

Also Read : प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले अनुराग सिंह ठाकुर, हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version