VIDEO: शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी, फूट-फूट कर रोये झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
Shibu Soren: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचें. यहां उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया. पिता के निधन के बाद सीएम फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं.
By Dipali Kumari | August 4, 2025 2:32 PM
Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान पिता के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिम्मत देते नजर आये.
पीएम ने गले लगाकर दी सांत्वना
पिता के निधन के बाद सीएम हेमंत सोरेन की पहली तस्वीर सामने आयी है, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री गले लगाकर सीएम को सांत्वना दे रहे हैं. बहू कल्पना सोरेन के आंखों से भी आंसू छलक रहे हैं. इस दुःख की घड़ी में पीएम मोदी की आंखे भी नम दिखी.
झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक
मालूम हो बीते लगभग एक महीने से गुरु जी अस्पताल में इलाजरत थे. आज सोमवार की सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अंतिम सांस ली. लंबे समय से किडनी की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गुरुजी को 19 जून 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी हालत बिगड़ गयी. हालांकि, इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. काफी दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से झारखंड में शोक की लहर दौड़ गयी है. गुरु जी के सम्मान में झारखंड में तीन दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है.
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को सर गंगा राम अस्पताल में श्रद्धांजलि दी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का आज लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया।
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।