मन की बात : PM मोदी ने झारखंड के खूंटी जिले में जल संरक्षण की तारीफ की, कहा- प्रेरक है प्रयास

101वें मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी जिले का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि यहां पानी के सदुपयोग से जुड़ा प्रेरक प्रयास हो रहा है. उन्होंने सभी ग्रामीणों की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि पूरा खूंटी जिला एक आकर्षक उदाहरण है.

By Jaya Bharti | May 28, 2023 1:18 PM
an image

PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम के 101वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी जिले का जिक्र किया. पीएम ने खूंटी में जंन संरक्षण के लिए ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की. पीएम ने कहा कि पानी के सदुपयोग से जुड़ा एक प्रेरक प्रयास झारखंड के खूंटी जिले से हो रहा है.

खूंटी एक आकर्षक उदाहरण- पीएम मोदी

पीएम ने बताया कि खूंटी में लोगों ने पानी के संकट बचने के लिए बोरी बांधकर रास्ता निकाला. बोरी बांधकर पानी इकट्ठा होने के कारण यहां साफ सब्जियों की पैदावार भी हो रही है. इससे यहां के लोगों की आमदनी भी बढ़ने लगी और लोगों की जरूरतें भी पूरी होने लगी. पीएम ने कहा ‘जनभागीदारी का कोई भी प्रयास कैसे जनबदलावों को साथ लेकर आता है. खूंटी इसका एक आकर्षक उदाहरण बन गया है.’ उन्होंने यहां के लोगों को इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है.

जलसंकट से बचने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रयास

मालूम हो कि झारखंड के कई जगहों में गर्मी के मौसम में पानी की घोर किल्लत हो जाती है. ऐसे में ग्रामीण लंबी दूरी तय कर नदी नाले से पानी लाते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं. खूंटी के कई गांवों में भी पानी की यही स्थिति होती है. जलसंकट की इसी स्थिति से बचने के लिए खूंटी में ग्रामीणों ने बोरी का सहारा लेकर चेक डैम बनाया है. चेक डैम के पानी से ग्रामीण सिंचाई आदि का काम भी कर रहे हैं. जिससे सब्जियों की अच्छी पैदावार हो जाती है. इस पानी का उपयोग अन्य कई कामों में भी जा रहा है.

इससे पहले दुमका के संजय कच्छप की हुई थी चर्चा

इससे पहले मन की बात के 100वें एपीसोड में पीएम मोदी ने दुमका के लाइब्रेरीमेन संजय कच्छप की चर्चा की थी. संजय कच्छप झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और दुमका में कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव के तौर पर सेवा दे चुके हैं.

Also Read: PM Modi ने की दुमका के संजय कच्छप के कार्यों की चर्चा, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
ने भी सराहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version