पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, मोदीमय दिखी रांची, एक झलक पाने को थे बेताब
पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रांची पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान रांची मोदीमय दिखी. लोग एक झलक पाने को बेताब दिखे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2024 10:28 PM
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चाईबासा में चुनावी सभा के बाद रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद उन्होंने राजधानी रांची में रोड-शो किया. 45 मिनट के इस रोड शो में रांची मोदीमय दिखी. शुक्रवार को राजधानी रांची में नरेंद्र मोदी का ज्वार था और लोगों के स्वागत का अंदाज भी जोरदार था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से राजभवन के लिए निकला, तो रांची में मोदी-मोदी की गूंज थी. हिनू चौक से लेकर राजभवन चौराहे तक सड़क के दोनों किनारों में सैकड़ों लोग कतार में खड़े होकर प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए बेताब थे.
मोदी के नारे से गूंज उठी रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार के अंदर थे, लेकिन काफिला धीरे-धीरे गुजर रहा था. वह अंदर से ही लोगों का अभिवादन कर रहे थे. बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन कर वह फिर गाड़ी में बैठ गये. इधर लोगों की मोदी-मोदी की नारेबाजी भी नहीं थम रही थी. हर चौक पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे भी खड़े थे. अधिकतर जगहों पर पारंपरिक नृत्य के साथ झूमते लोग प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे.
रथ पर सवार हो पीएम मोदी ने किया अभिवादन हरमू के भारत माता चौक से प्रधानमंत्री का रोड-शो राजभवन तक हुआ. इस दौरान मोदी रथ पर सवार हुए. इस दौरान यहां मौजूद भाजपा समर्थकों और लोगों का उत्साह चरम पर था. भारत माता चौक से राजभवन तक सड़क के किनारे हजारों लोग एक साथ हाथ हिला रहे थे. प्रधानमंत्री भी राजधानी के लोगों के स्वागत से अभिभूत दिखे और चारों ओर कभी हाथ जोड़ कर, तो कभी अभिवादन की मुद्रा में हाथ लहरा कर लोगों का आभार प्रकट कर रहे थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।