Home Badi Khabar पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, बोले-पराक्रमियों के शौर्य की दिलाता है याद

पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, बोले-पराक्रमियों के शौर्य की दिलाता है याद

0
पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, बोले-पराक्रमियों के शौर्य की दिलाता है याद
**EDS: VIDEO GRAB** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with the Chief Ministers of various States via video conferencing, to discuss COVID-19 situation, in New Delhi, Monday, May 11, 2020. (PTI Photo) (PTI11-05-2020_000169B)

पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर ट्वीट किया है और कहा कि हमारे आदिवासी समाज के वीर-वीरांगनाओं को शत-शत नमन. यह विशेष अवसर हमें अन्याय के खिलाफ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत कई अन्य पराक्रमियों के शौर्य और साहस का स्मरण कराता है. उनके संघर्ष की गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वीर शहीदों को नमन

झारखंड हूल दिवस पर सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की वीरता को याद कर रहा है और इन क्रांतिकारियों को नमन कर रहा है. हूल दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर संताल हूल के वीर शहीदों को नमन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ये दिन अन्याय के खिलाफ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत कई अन्य पराक्रमियों के शौर्य और साहस की याद दिलाता है.


Also Read: हूल दिवस: सिदो-कान्हू ने 1855 में फूंका था क्रांति का बिगुल, मार्टिलो टावर से गोलियों की बौछार करते थे अंग्रेज

संताल हूल के क्रांतिकारियों की वीरता करती रहेगी प्रेरित

हूल दिवस पर झारखंड के वीर सपूतों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि संताल हूल के क्रांतिकारियों को नमन. इनकी संघर्ष गाथा और वीरता देशवासियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.

Also Read: हूल दिवस: साहिबगंज के पचकठिया शहीद स्थल से भोगनाडीह तक सिदो-कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़, पुरस्कृत होंगे खिलाड़ी

संताल हूल के महानायकों को नमन

संताल हूल के महानायक सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो को पूरा झारखंड हूल दिवस पर याद कर रहा है. उनकी वीरता का गुणगान कर रहा है. संताल हूल के दौरान उनके अदम्य साहस और पराक्रम की चर्चा कर लोग प्रेरित हो रहे हैं. झारखंड के साहेबगंज जिले के भोगनाडीह में हूल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य मौजूद हैं.

Also Read: हूल दिवस : जमींदार-महाजन के बाद अंग्रेजों का बढ़ा अत्याचार, तो संतालों ने भोगनाडीह से लगाया था हूल का नारा

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version