पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, आज रात पहुंचेंगे रांची, 15 नवंबर को बिरसा मुंडा के गांव से देंगे ये सौगात
15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर प्रधानमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे पुराना जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क एवं म्यूजियम का भ्रमण करेंगे. प्रधानमंत्री का काफिला राजभवन से निकल कर एसएसपी आवास, रेडियम रोड, कचहरी चौक होते हुए यहां पहुंचेगा.
By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2023 3:10 PM
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची और खूंटी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी मंगलवार रात 9:00 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से एसपीजी की सुरक्षा में प्रधानमंत्री का कारकेड राजभवन जायेगा, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. जनजातीय गौरव दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलिहातू से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की लगभग 28 लाख आबादी के विकास के लिए लगभग 24,000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रमों का संचालन, प्रोटोकॉल व सुरक्षा निर्धारित मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए छह आइएएस और पांच आइपीएस अधिकारियों को जिम्मा दिया गया है.
जनजातीय गौरव दिवस पर ये कार्यक्रम
15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर प्रधानमंत्री सुबह 9:30 बजे पुराना जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क एवं म्यूजियम का भ्रमण करेंगे. प्रधानमंत्री का काफिला राजभवन से निकल कर एसएसपी आवास, रेडियम रोड, कचहरी चौक होते हुए यहां पहुंचेगा. प्रधानमंत्री यहां से 10:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां चॉपर से वे खूंटी रवाना होंगे. पहले वे भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देने उनकी जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जायेंगे. उसके बाद वे 11:30 बजे खूंटी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद श्री मोदी वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर लगभग 1:00 बजे वे विशेष विमान पर सवार होकर यहां से रवाना हो जायेंगे.
रोड शो तय नहीं, लेकिन चौक-चौराहों पर अभिनंदन की तैयारी
प्रधानमंत्री के लगभग 18 घंटों के झारखंड प्रवास के दौरान कोई रोड शो तय नहीं है. बावजूद इसके मंगलवार रात प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राजधानी के चौक-चौराहों पर भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है. राजभवन पहुंचने के पूर्व कई चौराहों पर प्रधानमंत्री के अभिनंदन की तैयारी की गयी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से राजभवन तक सभी चौक-चौराहों की बैरिकेडिंग की जा रही है. एयरपोर्ट के समीप से राजभवन तक हर चौक-चौराहों के अलावा चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिसकर्मी के अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भी तैनाती रहेगी. हर चौक-चौराहे पर एक एसपी और एक डीएसपी के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट रोड से रातू रोड चौराहा तक जगह-जगह बहुमंजिली इमारतों पर भी हथियार से लैस पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
कमजोर जनजातीय समूहों के लिए योजनाएं शुरू करेंगे पीएम
जनजातीय गौरव दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की लगभग 28 लाख आबादी के विकास के लिए लगभग 24,000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. वर्ष 2023-24 के बजट में पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए योजना की घोषणा की गयी थी. देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 पीवीटीजी हैं. 220 जिलों के 22,544 गांवों में रहने वाले पीवीटीजी जनजातियां दूरस्थ व दुर्गम इलाकों में हैं. पीवीटीजी परिवारों को सड़क और दूरसंचार संपर्क से जोड़ने, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और स्थायी आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए योजना बनायी गयी है. केंद्र सरकार के नौ मंत्रालयों के माध्यम से योजनाएं लागू की जायेंगी.