रांची/खूंटी: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी और उलिहातू आगमन की तैयारी अंतिम चरण पर है. खूंटी और उलिहातू में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान संभालने वाले एसपीजी का दस्ता पहुंच चुका है. बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू सजधज कर तैयार है. बिरसा और उनके वशंजों के घर को विशेष तौर पर सजाया गया है. पूरा गांव दुल्हन की तरह सजाया गया है. बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होनेवाली सभा को लेकर टेंट, मंच, लोगों के बैठने, स्टॉल आदि का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अनिगड़ा और उलिहातू में हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है. सोमवार को हेलीकॉप्टर लैंडिंग का रिहर्सल भी किया गया. खूंटी में अनिगड़ा स्थित हेलीपैड से लेकर बिरसा कॉलेज स्टेडियम तक सभी सरकारी भवन और दीवारों को रंग-पेंट किया जा रहा है. जगह-जगह सोहराई पेंटिंग की गयी है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है. हेलीपैड, उलिहातू और सभा स्थल पर एसपीजी के जवानों ने कमान संभाल लिया है. किसी भी अनजान व्यक्ति से प्रवेश करने से पूर्व पूछताछ की जा रही है. मीडियाकर्मियों को फोटो-वीडियो लेने से रोका जा रहा है. खूंटी में हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. वहीं उलिहातू में भी चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. उलिहातू और आसपास के क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें