Home Rajya झारखण्ड पीएम श्री स्कूल के लिए झारखंड के 8 हजार विद्यालयों ने दिया आवेदन, पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार देगी 60 फीसदी राशि

पीएम श्री स्कूल के लिए झारखंड के 8 हजार विद्यालयों ने दिया आवेदन, पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार देगी 60 फीसदी राशि

0
पीएम श्री स्कूल के लिए झारखंड के 8 हजार विद्यालयों ने दिया आवेदन, पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार देगी 60 फीसदी राशि

राज्य में पीएम श्री स्कूल के लिए आठ हजार विद्यालयों ने आवेदन जमा किया है. 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. पीएम श्री स्कूल योजना की शुरुआत पिछले वर्ष सितंबर में की गयी थी. इसके तहत देश भर से 14500 स्कूलों का चयन किया जायेगा. जिसमें से लगभग नौ हजार स्कूलों का चयन हो गया है. प्रत्येक राज्य से अधिकतम कितने स्कूलों का चयन किया जा सकता है, इसकी संख्या पूर्व से निर्धारित है. प्रत्येक प्रखंड से अधिकतम दो विद्यालय का चयन किया जा सकता है. इसमें एक प्राथमिक व एक माध्यमिक विद्यालय शामिल है. झारखंड से अधिकतम 528 विद्यालय का चयन हो सकता है. राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयों का चयन किया जायेगा.

विद्यालयों के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा होगी. विद्यालयों द्वारा आवेदन जमा करने के बाद अब जिला स्तर पर इसका चयन होगा. जिलों के द्वारा चयनित विद्यालयों का नाम राज्य को भेजा जायेगा. इसके बाद राज्य स्तर से चयनित विद्यालय का नाम केंद्र को भेजा जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर देश भर से भेजे गये स्कूलों में तय मापदंड के आधार पर बेहतर विद्यालयों का चयन किया जायेगा. स्कूलों के द्वारा यू डायस के माध्यम से दी गयी जानकारी के आधार पर यह देखा जायेगा कि स्कूल चयन के योग्य है कि नहीं. स्कूल अगर चयन के योग्य पाया जाता है तो इसका फिर स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा.

चयनित स्कूल में 12वीं तक होगी पढ़ाई

जिन स्कूलों का चयन पीएम श्री स्कूल योजना के तहत किया जायेगा उसमें कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा. स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी. विद्यालयों में खेलकूद की भी बेहतर सुविधा होगी.

60 फीसदी राशि देगी केंद्र सरकार

इस योजना के तहत चयनित विद्यालयों के लिए 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार देगी. जबकि 40 फीसदी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी. विद्यालयों के चयन के लिए जिला 11 सितंबर तक नाम राज्य को भेज सकेंगे. राज्य स्तर पर 15 सितंबर तक चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जबकि 15 अक्तूबर अंत तक राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version