भटक कर अनगड़ा पहुंची गया जी की विक्षिप्त युवती को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

बिहार के गया जी से भटक कर अनगड़ा पहुंची मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवती को अनगड़ा पुलिस ने सोमवार को उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | July 21, 2025 9:30 PM
an image

अनगड़ा. बिहार के गया जी से भटक कर अनगड़ा पहुंची मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवती को अनगड़ा पुलिस ने सोमवार को उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया. युवती को चार दिन पहले रेस्क्यू किया गया था. बताया गया कि गया जिला के नीमचक बथानी की युवती नीतू कुमारी भटक कर एक सप्ताह पहले अनगड़ा पहुंची थी, ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी हीरालाल साह व एसआई रविशंकर सिंह ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी, सूचना मिलने पर परिजन अनगड़ा पहुंचे, तो युवती को उनके सुपुर्द किया गया. परिजनों ने बताया कि युवती के माता-पिता की मृत्यु पूर्व में हो गयी है, युवती भाइयों के साथ रहती है. उसके गुम हो जाने से सभी परेशान थे, उन्होंने युवती की सुरक्षा करने के लिए पुलिस का आभार जताया. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने परिजनों से आग्रह किया कि वे युवती का इलाज मनोचिकित्सक से कराये, इसमें किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होगी, तो हरसंभव मदद की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version