पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया

मुरी आरपीएफ पुलिस ने जांच के दौरान टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस से 10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By VISHNU GIRI | May 31, 2025 10:03 PM
an image

प्रतिनिधि, सिल्ली.

मुरी आरपीएफ पुलिस ने जांच के दौरान टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस से 10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल और 600 रुपये नकद भी जब्त किये हैं. गांजा की कीमत एक लाख रुपये बताया जाता है. गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम मनजीत सिंह बताया है. वह उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहनेवाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह 30 मई को जमशेदपुर के बारीडीह निवासी से 10 किलो गांजा खरीद कर कानपुर के एक व्यक्ति को देने जा रहा था. आरपीएफ पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद व्यक्ति को शनिवार को मुरी जीआरपी को सौंप दिया है. जीआरपी में इस संबंध में कांड संख्या 03/2025 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है. अभियान में आरपीएफ अधिकारी पवन कुमार, बसंता मलिक, रवि शंकार, कुमार कौशल, डीके जितरावल सहित आरपीएफ कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version