“सीता भाभी पर हुआ हमला BJP में शामिल होने का साइड इफेक्ट”, मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान

Political News : सीता सोरेन पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि, "भाभी गलत हाथ में हैं, उनके आसपास के लोग सही नहीं हैं और ये हमला उसी का साइड इफेक्ट है."

By Dipali Kumari | March 7, 2025 4:51 PM

Jharkhand Political News, रांची : भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर जानलेवा हमले के प्रयास पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है. झारखंड विधानसभा परिसर के बाहर मंत्री इरफान अंसारी मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “भाभी सीता सोरेन गलत हाथों में हैं. उनके आसपास के लोग सही नहीं है और यह हमला उसी का साइड इफेक्ट है.”

इरफान अंसारी का बयान

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जब सदन के बाहर आए तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. पत्रकारों ने उनसे सीता सोरेन पर हुए हमले के प्रयास पर उनका स्टैंड जानना चाहा. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद उन्होंने कहा कि, “विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें लगता था कि भाभी गलत हाथ में है. उनके आसपास के लोग सही नहीं हैं. मुझे लगता है कि ये हमला उसी का साइड इफेक्ट है. हालांकि बीजेपी में शामिल होने की बात को उन्होंने उनका व्यक्तिगत निर्णय बताया. इससे पहले विधानसभा सत्र के 9वें दिन सदन में स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा हुई.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

‘अब झारखंड में बीजेपी कभी नहीं आएगी’- इरफान अंसारी

झारखंड विधानसभा के बाहर जब पत्रकारों ने मंत्री इरफान अंसारी से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि अब पहले की खुले आम मोब लिंचिंग की घटनाएं नहीं होती है. उन्होंने वर्तमान सरकार की कानून व्यवस्था को सबसे अच्छा बताया. आगे कहा कि, “भाजपा सरकार में हत्यारों को सजा नहीं मिलती थी, इसलिए आज उन पीड़ितों परिवारों की भाजपा को हाय लगी है. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि अब भाजपा यहां कभी नहीं आएगी.”

इसे भी पढ़ें :

Jharkhand News: अब ट्रेन से कटकर नहीं होगी हाथियों की मौत, AI करेगा गजराज की रक्षा

Project Dolphin: साहिबगंज में गंगा में हैं 162 डॉल्फिन, देश में 5वें स्थान पर झारखंड

Viral Video: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

IIT ISM धनबाद में मध्यप्रदेश के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के बाथरूम में मिला शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version