Ranchi News : पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 90 फीसदी रही उपस्थिति
राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए रविवार को राज्य भर के 93 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 19, 2025 12:28 AM
रांची. राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए रविवार को राज्य भर के 93 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 48 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था. जेसीइसीइबी के अनुसार परीक्षा में लगभग 90% विद्यार्थी शामिल हुए. राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई.
रांची में 11 केंद्र बनाये गये
इसके लिए रांची में 11 केंद्र बनाये गये थे. रांची के अलावा हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, चाईबासा और पलामू जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी निष्ठा प्रिया ने बताया कि प्रश्न आसान था. गणित और भौतिकी की अपेक्षा रसायन के प्रश्न कठिन थे. रसायन में कंपाउंड से सबसे अधिक प्रश्न पूछे गये थे. भौतिकी में इलिक्ट्रिसिटी सेक्शन से प्रश्नों की संख्या अधिक थी. गणित में सभी चैप्टर से लगभग बराबर सवाल पूछे गये थे. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।