रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में सोमवार को एक बार फिर समस्याओं को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, पेंशन एवं अन्य मुद्दों पर अपनी शिकायतें दर्ज करायीं. इसमें उपायुक्त ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान का निर्देश दिया. कार्यक्रम में दो दंपती अपने छोटे बच्चियों को लेकर पहुंचे थे. उन्होंने उपायुक्त को धन्यवाद दिया कि आरटीइ के तहत उनकी बच्ची का नामांकन निजी स्कूल में हो गया. इस पर उपायुक्त ने कहा कि यही है असली ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की मिसाल. प्रशासन का उद्देश्य ही यह है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.
संबंधित खबर
और खबरें