रांची. शहर की सफाई व्यवस्था को मॉडल बनाने के लिए रांची नगर निगम ने 53 वार्डों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा स्वच्छता कॉरपोरेशन कंपनी को सौंपा है. इस कंपनी को राजधानी में काम संभाले हुए तीन माह से अधिक होने को है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था अब भी मॉडल नहीं बनी है. उल्टा पहले जिन मोहल्लों में सप्ताह में दो से तीन दिन कूड़ा वाहन आता था. आज हालत यह है कि एक-एक सप्ताह में एक दिन कूड़ा वाहन आ रहा है.
कूड़ा-कचरा के बीच लोगों ने मनायी होली
रंगों के त्योहार होली में भी इस बार घरों से कूड़े का उठाव नहीं हुआ. कूड़ा उठाव को लेकर लोगों ने निगम के कंट्रोल रूम से लेकर सुपरवाइजर तक को फोन लगाया, लेकिन कूड़ा का उठाव नहीं कराया गया. नतीजा लोगों ने घरों में जमा कूड़े को खुली जगहों व नालों में फेंकने में ही अपनी भलाई समझी.
मॉनीटरिंग का दावा हवा हवाई
चार दिसंबर को जब कंपनी ने शहर में सफाई कार्य शुरू किया था, तब कंपनी व निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि शहर के कितने घर से प्रतिदिन कूड़े का उठाव हो रहा है. इसके लिए हर घर में आरएफआइडी चिप लगाया जायेगा. इस चिप के माध्यम से देखा जायेगा कि कंपनी कैसा कार्य कर रही है. लेकिन तीन माह में ही हाल ऐसा हो गया है कि कंपनी के वाहन एक सप्ताह में एक दिन कचरा उठाने आ रहे हैं.
निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कूड़ा उठाव के कार्य में कोताही नहीं हो, इसके लिए रांची नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9204822445 जारी किया गया है. जिन क्षेत्रों में भी कचरे का उठाव नियमित नहीं हो रहा है. वहां के लोग हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है