Pope Francis Death: रांची-आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने रांची महाधर्मप्रांत के विश्वासियों के नाम जारी पत्र में कहा है कि हमारे प्रिय पवित्र पिता, पोप फ्रांसिस, कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च पादरी के 88 वर्ष की आयु में निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. उन्होंने स्वर्गदूतों और संतों की संगति में हमारे स्वर्गीय पिता के घर लौटने के लिए इस सांसारिक जीवन को छोड़ दिया. अब हम उनकी आत्मा को ईश्वर की असीम दया और प्रेम को सौंपते हैं. पोप फ्रांसिस, मसीह के हृदय के अनुरूप एक चरवाहा थे, जो अपनी नम्रता, सरल जीवन और सुसमाचार के प्रति दृढ़ रहने की भावना के साथ थे. अपने शब्दों, अपने कार्यों और अपने प्रार्थनापूर्ण उदाहरण के माध्यम से उन्होंने चुनौतियों और आशा के समय में चर्च का मार्गदर्शन किया. उन्होंने हमें मसीह के साथ गहन संवाद और एक-दूसरे के प्रति अधिक प्रेम का आह्वान किया था. पोप फ्रांसिस ने धर्मसभा की जो विरासत छोड़ी है, संवाद, भागीदारी और मिशन को अनंत काल तक याद रखा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें