ranchi news : एससी वर्ग के लिए आरक्षित हो रांची नगर निगम में मेयर का पद

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2025 1:29 AM
an image

रांची. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. साथ ही राज्य में अनुसूचित जाति समाज पर हो रहे लगातार अत्याचारों के निवारण को लेकर मांग-पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की शीघ्र नियुक्ति करने का आग्रह किया. इसके अलावा अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम का गठन करने, अनुसूचित जाति समाज के लिए परामर्शदात्री परिषद का गठन करने, रांची नगर निगम में महापौर पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने, राज्य के हर जिले में अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण कराने, अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान कराने व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा झारखंड विधानसभा परिसर और रांची हाइकोर्ट में स्थापित करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में चतरा जिला मुखिया संघ अध्यक्ष सह भाजपा नेता अरविंद सिंह, रंजन पासवान, सूरज दास, राजीव राजलाल, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार, संदीप कुमार, बप्पी बाउरी व अभिषेक राज शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version