रांची. राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 26 हजार सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की नियुक्ति को लेकर इस माह के दूसरे सप्ताह से रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सितंबर अंत तक सभी रिजल्ट जारी कर देने की तैयारी की है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भी शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर गाइडलाइन तैयार की गयी है. शिक्षकों के पदस्थापन में सबसे पहले वैसे विद्यालयों को प्राथमिकता दी जायेगी, जहां केवल एक शिक्षक है.
संबंधित खबर
और खबरें