Potato Price: झारखंड की थाली से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने आलू छीन ली, तो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने परोसना शुरू कर दिया. इससे थोक मंडी में आलू की कीमत कम हो गई, लेकिन खुदरा बाजार में ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
रांची के थोक बाजार में आलू के भाव 3 रुपए तक हुए कम
उत्तर प्रदेश से आलू की आवक बढ़ने से रांची में आलू के दाम थोक बाजार में 3 रुपए तक कम हो गए हैं. बावजूद इसके, खुदरा बाजार में आलू 40 रुपए के भाव से बिक रहे हैं. गुरुवार को थोक बाजार में 30 ट्रक आलू पहुंचे. आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से आलू की सप्लाई बढ़ी है, जिससे बाजार सामान्य हो रहा है. कीमतें घट रहीं हैं.
आठवें दिन भी जारी रही आलू लदे ट्रकों पर रोक
दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल से आने वाले आलू पर आठवें दिन भी रोक जारी रही. ट्रकों को झारखंड सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया. बंगाल में कीमतें नियंत्रित करने के नाम पर ममता बनर्जी की सरकार ने अन्य राज्यों में आलू की सप्लाई पर रोक लगा दी है. बंगाल-झारखंड सीमा पर डीबूडीह चेकपोस्ट पर एक-एक ट्रक की जांच हो रही है. आलू के ट्रकों को वापस बंगाल के आलू गोदाम या कोल्ड स्टोरेज भेज दिया जा रहा है.
फर्रुखाबाद से मंगाए जा रहे आलू
धनबाद के मां काली और मुन्ना आलू स्टोर के संचालकों की मानें, तो पश्चिम बंगाल का आलू ज्यादा स्वादिष्ट होता है. इसलिए इसकी डिमांड अधिक रहती है. बंगाल ने आलू की सप्लाई रोक दी, तो उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से आलू मंगाया जा रहा है. इसलिए बंगाल के सप्लाई बंद करने का ज्यादा असर बाजार में नहीं दिख रहा है. कीमत 2 से 5 रुपए ही अधिक है.
Also Read
Ranchi news : बंगाल रोक रहा आलू, तो झारखंड धान रोके : चेंबर
Seraikela News : बंगाल से रोक के बाद यूपी से आ रहा आलू, 40-42 रुपये किलो मिल रहा
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह