Ranchi News : रामनवमी में शहरी इलाकों में तीन से पांच घंटे तक कटी बिजली
Ranchi News : राजधानी में इस बार रामनवमी पर बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 7, 2025 12:20 AM
रांची. राजधानी में इस बार रामनवमी पर बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी. यानी कि इस बार रामनवमी पर बिजली सबस्टेशनों से मोहल्लों को ज्यादा बिजली मिली. जेबीवीएनएल ने हाइकोर्ट के निर्देश के बाद बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर विशेष प्रबंध पहले से ही कर रखा था. इसका नतीजा यह रहा कि जहां पहले रामनवमी के दिन 10 से 11 घंटे तक बिजली कटती थी, वहीं इस बार शहरी इलाकों में चार से पांच घंटे, जबकि ग्रामीण इलाकों में पांच से सात घंटे तक ही बिजली काटी गयी.
शहरी क्षेत्र में महज पांच घंटे हुई बिजली की कटौती
राजधानी के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, अशोक नगर और हरमू सहित कई बाहरी इलाकों में बिजली रात 9:00 बजे तक बहाल हो गयी थी. मेन रोड में रात 10.15 बजे बहाल कर दी गयी थी. इसके अलावा कुछ इलाकों में शाम 7.30 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गयी थी. बिजली कई क्षेत्रों में शाम चार बजे काटी गयी थी. यानी 25 साल के इतिहास में यह पहला अवसर था, जब यह अंतराल घटकर महज पांच घंटों का रहा.
राजधानी के 5.85 लाख उपभोक्ताओं को मिली राहत
इससे राजधानी के करीब 5.85 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली. आम तौर पर राजधानी में रामनवमी के मौके पर निकलनेवाली शोभायात्रा के वक्त 100 मेगावाट तक ही बिजली की डिमांड रहती है. वर्ष 2020 से 2024 तक यही स्थिति रही. इस साल बिजली की अधिकतम मांग (पिक डिमांड) रात आठ से नौ बजे के बीच करीब 158 तक मेगावाट तक देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।