रांची. झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को हिंदपीढ़ी स्थित आदिवासी मैदान के पास नयी योजना शुरू करने के लिए निरीक्षण के लिए पहुंचे. उनका निरीक्षण खत्म हो गया, लेकिन बिजली नहीं आयी. वे वहां छात्रों के लिए कोचिंग शुरू करने की कार्य योजना बनाने के लिए गये थे. इसी दौरान हिंदपीढ़ी इलाके की बिजली गुल हो गयी. करीब एक घंटे तक पूरे भवन में अंधेरा रहा, जिसके कारण वे ठीक से निरीक्षण नहीं कर पाये. गर्मी और उमस के कारण वे भवन के अंदर नहीं बैठ पाये. काफी देर तक उन्होंने पसीना पोंछते हुए बिताया. इसके बाद बाहर बैठकर योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना संबंधित विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को दी, तब जाकर शाम 4:45 में बिजली बहाल हो सकी.
संबंधित खबर
और खबरें