बिजली गुल, मंत्री पसीने-पसीने हुए, बाहर बैठ कर करनी पड़ी मीटिंग

झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को हिंदपीढ़ी स्थित आदिवासी मैदान के पास नयी योजना शुरू करने के लिए निरीक्षण के लिए पहुंचे.

By PRAVEEN | June 10, 2025 12:56 AM
feature

रांची. झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को हिंदपीढ़ी स्थित आदिवासी मैदान के पास नयी योजना शुरू करने के लिए निरीक्षण के लिए पहुंचे. उनका निरीक्षण खत्म हो गया, लेकिन बिजली नहीं आयी. वे वहां छात्रों के लिए कोचिंग शुरू करने की कार्य योजना बनाने के लिए गये थे. इसी दौरान हिंदपीढ़ी इलाके की बिजली गुल हो गयी. करीब एक घंटे तक पूरे भवन में अंधेरा रहा, जिसके कारण वे ठीक से निरीक्षण नहीं कर पाये. गर्मी और उमस के कारण वे भवन के अंदर नहीं बैठ पाये. काफी देर तक उन्होंने पसीना पोंछते हुए बिताया. इसके बाद बाहर बैठकर योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना संबंधित विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को दी, तब जाकर शाम 4:45 में बिजली बहाल हो सकी.

बारिश से कई इलाकों में बिजली बाधित

दूसरी ओर, दोपहर में आयी मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. पुरुलिया रोड में सेंट्रल डिविजन अंतर्गत डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित एक्सआइएसएस के सामने रोड पर पेड़ गिरने से इलाके में घंटों बिजली बाधित रही. घंटों मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया. देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी रहा. इससे 11 केवीए काली मंदिर फीडर से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. डोरंडा मणिटोला, फिरदौस नगर मस्जिद के पास सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक लो वोल्टेज की समस्या रही. कोकर बैंक कॉलोनी, सुंदरविहार, तिरिल बस्ती, देर शाम चिरौंदी-वन वृंदावन कॉलोनी में काफी देर तक बिजली गुल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version