प्रभात खबर के AUTOSHOW का आगाज, सुदेश महतो ने किया उद्घाटन
प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को रांची के हरमू मैदान में AUTO-SHOW 2024 का आगाज हो चुका है. ये ऑटो-शो 1 से 4 फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने फीता काट कर किया.
By Abhishek Anand | February 1, 2024 7:18 PM
प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को रांची के हरमू मैदान में AUTO-SHOW 2024 का आगाज हो चुका है. ये ऑटो-शो 1 से 4 फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने फीता काट कर किया. इस दौरान प्रभात खबर के डाइरेक्टर आर के दत्ता, प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, वाइस प्रसिडेंट विजय बहादुर और ब्रांड एंड इवेंट के मंजीत सिंह संधू समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे.
सुदेश महतो को पसंद आयी स्पोर्ट्स बाइक
वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने इस शानदार एक्सपो का लुत्फ उठाया, उन्होंने स्टालों पर प्रदर्शित विभिन्न ब्रांडों के वाहनों की जानकारी ली इसके साथ ही एक स्पोर्ट्स बाइक की सवारी भी की. इस दौरान उन्होंने प्रभात खबर को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने अपनी पसंदीदा गाड़ियों के बारे में भी विस्तार से बताया.
AUTOSHOW में विभिन्न स्टॉल पर मल्टीब्रांड की गाड़ियां होंगी
स्टॉल पर मल्टीब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं जिनके फीचर के साथ बुकिंग की जानकारी भी दी जा रही है. इस AUTOSHOW में विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल आकर्षण का केंद्र हैं. लोगों को ONSPOT TEST DRIVING और बुकिंग करने की फैसिलिटी भी दी जा रही है.
इस AUTOSHOW में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है
1st Feb 2024-Youth Special Day
Stand up Comedy
Voice of Auto show
Talent Hunt
Antakshari
2nd Feb- Kids Special Day
Jhankar Dance Competition (Theame Of folk Dance)
Me & Mom -Ramp Walk
3rd Feb 2024- Ready For Ramp Day
Auto King & Queen
Fashion Show
Wamas on Ramp
Aaja Nach Le
Fun Fames
4th Feb 2024- Colourful Day
Thematic Drawing Competition
Zen Singing Show
Style Yourself Like Your Facourite Bollywood Diva and Give Dance Performance
Dance with DJ
अगर आप भी इन कल्चरल इवेंटस में भाग लेना चाहते हैं तो हमारे नंबर 9304954239 पर संपर्क करें. आप हमें इस नंबर पर व्हाट्सअप द्वारा संपर्क कर सकते हैं.