प्रभात खबर में सांता क्लॉज, पत्रकारों के साथ बांटी खुशियां

क्रिसमस के दिन प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) में सैंटा क्लॉज ने पत्रकारों के बीच खुशियां बांटी. सोमवार (25 दिसंबर) को अचानक दो सैंटा प्रभात खबर डिजिटल के दफ्तर में पहुंचे और जिंगल की धुन पर पत्रकारों से मिले.

By Mithilesh Jha | December 25, 2023 2:59 PM
an image

क्रिसमस के दिन प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) में सैंटा क्लॉज ने पत्रकारों के बीच खुशियां बांटी. सोमवार (25 दिसंबर) को अचानक दो सैंटा प्रभात खबर डिजिटल के दफ्तर में पहुंचे और जिंगल की धुन पर पत्रकारों से मिले. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को गिफ्ट भी दिया. बता दें कि झारखंड समेत पूरे देश में क्रिसमस की धूम है. ईसाई मसीहियों के साथ-साथ अन्य धर्मावलंबी भी इस उत्सव को मना रहे हैं. देश भर के गिरिजाघरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. देर रात ईसामसीह का धरती पर आगमन हुआ और चर्चों में सुबह प्रार्थना हुई. प्रभात खबर में क्रिसमस सेलिब्रेशन का वीडियो आप भी देखें.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version